वाराणसी : पांच दिवसीय राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता, एलबीएस की टीम ने उद्घाटन मैच में मारी बाजी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गंगापुर इंटर कॉलेज मैदान में पंडित कृष्ण देव उपाध्याय की स्मृति में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय प्राइजमनी हाकी प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया। रोहनिया के विधायक डॉ सुनील सिंह पटेल व अपना दल के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह ने झंडा रोहण व खिलाड़ियों से परिचय कर शुभारंभ किया। प्रथम मैच लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज बनाम कैंट स्टार के बीच हुआ। इसमें लाल बहादुर शास्त्री ने केंट स्टार को 4-1 से हराया। दूसरा मैच मालवीय बनाम विकास इंटर कॉलेज के बीच हुआ। इसमें मालवीय ने विकास इन्टर कालेज को 4 - 0 से मात दी। 

अतिथियों का स्वागत गंगापुर हॉकी एकाडमी के उपाध्यक्ष विजय राजभर व माता प्रसाद मौर्य ने किया। विधायक ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। बोले, खेल भावना के साथ हर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहिए। सफलता-असफलता तो खेल का हिस्सा है। प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में मोहम्मद अंसार अंसारी, घनश्याम चोटी वाले, सुनील यादव, सुरेंद्र गौड़, आशीष कुमार, राहुल सिंह, लाल बहादुर मौर्य रहे।

इस दौरान प्रदीप कुमार सिंह एडवोकेट, चेतनारायण एडवोकेट, रोहित मोदनवाल व लाल बहादुर मौर्य, चरण दास गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष सेठ व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप सेठ, डॉक्टर विपिन बिहारी सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह पिंटू ,त्रिपुरारी यादव ,हरे राम गुप्ता रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन ने किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story