वाराणसी : पांच ट्रेनों का रूट बदला, इन स्टेशनों से गुजरेंगी ट्रेनें
वाराणसी। वाराणसी से गुजरने वाली पांच ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। ट्रेनें अब बदले हुए रूट से गंतव्य तक जा रही हैं। ट्रैक पर इंटरलाकिंग काम की वजह से यह निर्णय लिया गया है।
वाराणसी से अयोध्या-लखनऊ रेल खंड पर पटरंगा-रौजागांव-रुदौली सेक्शन में शनिवार से इंटरलाकिंग का काम हो रहा है। इसके चलते तीन से नौ दिसंबर तक अलग-अलग तिथियों पर डाउन गुवाहाटी-ओखा द्वारिका एक्सप्रेस, कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस, कोटा-पटना एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस व अप कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस सुत्लानपुर और जौनपुर सिटी के रास्ते जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।