वाराणसी :  खाद्य सुरक्षा विभाग की पांच टीमें हलाल प्रमाणित उत्पादों की कर रही जांच, कार्रवाई से सकते में कारोबारी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन की पांच टीमें हलाल प्रमाणित उत्पादों की जांच कर रही हैं। वाराणसी समेत पूर्वांचल में सालाना 100 करोड़ से अधिक का कारोबार होता है। यहां 1400 हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री होती है। 

हलाल प्रमाणित उत्पादों में कास्मेटिक, खाद्य उत्पाद, पेय पदार्थ, आइसक्रीम आदि शामिल है। इसकी बिक्री, उत्पादन और भंडारण को रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की पांच टीमें जांच कर रही है। अधिकारियों के अनुसार इसकी बिक्री या उत्पादन, भंडारण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। शहर के दालमंडी, हड़हासराय, नई सड़क, औरंगाबाद, चौक, सिगरा इलाके में हलाल प्रमाणित उत्पादों का बड़ा कारोबार होता है। 

अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा संजय सिंह ने बताया कि हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री और भंडारण रोकने के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। बाजार में माल, कांप्लेक्स, पर्यटन स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है। दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री न करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story