वाराणसी : जमीन विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, पांच लोग गंभीर रूप से घायल, ट्रामा सेंटर रेफर 

marpit
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौना गांव में शनिवार सुबह जमीन के पुराने विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सुबह करीब 7 बजे दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें दोनों पक्षों के कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल होने वालों में राजभर परिवार के सुरेंद्र राजभर (45 वर्ष), रामगुलाम राजभर (50 वर्ष), भोला राजभर (70 वर्ष) और छोटू राजभर (45 वर्ष) शामिल हैं। इन सभी को परिजन आनन-फानन में नरपतपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

वहीं दूसरे पक्ष से संजय सिंह (52 वर्ष) भी हमले में बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें भी डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। शनिवार सुबह अचानक कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट की सूचना मिलते ही चौबेपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

Share this story