वाराणसी : मंडुवाडीह पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, पांच मोबाइल बरामद

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मण्डुवाडीह पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के पांच एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 1500 रुपये नकद बरामद किए।  

पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नसरुद्दीन उर्फ मामू पुत्र स्वर्गीय बबलू, निवासी चौड़ी सड़क बजरडीहा को बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर आठ के बाहर बने ऑटो स्टैंड से पकड़ा। तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जे से पांच अदद एंड्रॉयड मोबाइल फोन और कुल 1500 रुपये नकद बरामद हुए। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने मोबाइल चोरी की घटनाओं में संलिप्त होने की बात स्वीकार की है। बरामद मोबाइल फोन के संबंध में पुलिस आवश्यक जांच कर रही है ताकि इनके वास्तविक स्वामियों का पता लगाया जा सके।

एक पीड़ित द्वारा मंडुवाडीह थाने में लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर से चोरी किए जाने की शिकायत की गई थी। इस प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना मण्डुवाडीह में मु0अ0सं0 30/2026 धारा 305(ए) भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसके बाद पुलिस शातिर चोरी की तलाश में जुटी थी। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक राहुल कुमार सिंह, कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव और कांस्टेबल हीरामन शाह शामिल रहे।

Share this story