वाराणसी : पैसे के लेन-देन में धारदार हथियार से हमला करने वाले 5 आरोपितों पर मुकदमा, ढूंढ रही पुलिस 

fir
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के रूपापुर स्थिति नेशनल हाईवे के ओवरब्रिज के नीचे दो दिन पूर्व कुछ मनबढ़ो ने पैसा के लेनदेन के विवाद में दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला किया था। इस मामले में पुलिस ने घायल गुलशन के भाई हर्ष कुमार सिंह की तहरीर पर पांच आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। 

पुलिस ने क्षेत्र के मिर्जामुराद निवासी निहाल कुमार वर्मा, रूपापुर निवासी सौरभ सेठ, रोहित यादव, भोरकला निवासी ललित मिश्रा के साथ एक अज्ञात के खिलाफ धारा 307 समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। रूपापुर चौराहे पर बीते शुक्रवार की देर शाम कपसेठी थाना क्षेत्र के दिलावलपुर गांव निवासी गुलशन व गोलू पुराने विवाद व पैसा के लेनदेन को सुलझाने के लिए किसी के बुलाने पर क्षेत्र के रूपापुर आए थे। पुरानी रंजिश को लेकर आधा दर्जन अधिक मनबढ़ युवक दोनो युवकों पर धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया था। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने घायल युवकों को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story