वाराणसी : जमीनी विवाद में मारपीट, पांच घायल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के छतेरी मानापुर गांव में मंगलवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से मारपीट हो गई, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
आरोप है कि संतोष, लल्लन, राजा, सिंदू उर्फ विजय और विध्यवासनी लाठी-डंडों से लैस होकर आए और गाली-गलौज करते हुए दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। इस हमले में दशरथ, महेश, मुकेश, पंकज और शेरु को गंभीर चोटें आईं।
घटना के दौरान हुए शोर-शराबा सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।