वाराणसी : पार्श्वनाथ जयंती पर बंदी के आदेश का उल्लंघन, बिक रही थी मछली, नगर निगम ने किया जब्त, लगाया जुर्माना

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के जन्मदिवस के अवसर पर शहर में मीट, मुर्गा और मछली की दुकानों को बंद रखने के नगर निगम के आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सोमवार को सख्त कार्रवाई की गई। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के कड़े निर्देशों के तहत नगर निगम की टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में विशेष जांच अभियान चलाया और नियमों की अनदेखी करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की।

123

नगर निगम द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन को सुनिश्चित कराने के लिए पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. संतोष पाल के नेतृत्व में निगम की टीम गठित की गई। टीम ने नदेसर, नई सड़क, बेनियाबाग, जगतगंज, चौकाघाट और हुकुलगंज समेत कई प्रमुख क्षेत्रों में मांस, मुर्गा और मछली की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकांश स्थानों पर दुकानदारों द्वारा आदेशों का पालन किया गया, लेकिन कुछ जगहों पर नियमों की अनदेखी सामने आई।

जांच के दौरान चौकाघाट स्थित मछली मार्केट में आधा दर्जन से अधिक दुकानें खुली पाई गईं। यह स्थिति नगर निगम द्वारा धार्मिक अवसर पर जारी बंदी आदेश का सीधा उल्लंघन मानी गई। टीम ने मौके पर ही तत्काल कार्रवाई करते हुए इन दुकानों से बिक्री के लिए रखी गई मछलियों को जब्त कर लिया। इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों से करीब पांच हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।

नगर निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया कि धार्मिक और सामाजिक महत्व के अवसरों पर जारी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। भविष्य में यदि इस प्रकार की लापरवाही दोबारा सामने आई तो और कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिसमें अधिक जुर्माना और विधिक कार्रवाई भी शामिल हो सकती है।

नगर निगम ने यह भी बताया कि ऐसे विशेष अवसरों पर शहर की शांति, सद्भाव और धार्मिक भावनाओं का सम्मान बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसी उद्देश्य से नगर निगम समय-समय पर बंदी के आदेश जारी करता है, ताकि सभी समुदायों की भावनाओं का सम्मान सुनिश्चित किया जा सके।

नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने कहा कि नगर निगम आगे भी इस तरह के धार्मिक अवसरों पर सतत निगरानी और जांच अभियान जारी रखेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। नगर निगम ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और शहर में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में सहयोग करें।

Share this story