वाराणसी :  कूड़े में लगी आग, इलाके में अफरातफरी, हलकान रही पुलिस व फायर ब्रिगेड 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दशाश्वमेध थाना के खालिसपुरा में शुक्रवार को खंडहरनुमा मकान में फेंके गए कूड़े के ढेर में आग लग गई। घनी आबादी वाले इलाके में अगलगी से अफरातफरी मच गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। 

नले

क्षेत्रीय निवासी बेचन जायसवाल ने बताया कि दासू सोनकर का मकान कई वर्षों खंडहरनुमा पड़ा हुआ है। दासू सोनकर कोलकाता के कालीघाट में रहते हैं। वहीं उनके चचेरे भाई दिलीप सोनकर जंगमबाड़ी में रहते हैं। ऐसे में लोग अपने घरों का कूड़ा फेंकते हैं। आशंका जताई जा रही कि शुक्रवार को किसी ने सिगरेट पीकर फेंक दिया होगा। इससे कूड़े के ढेर में आग लग गई और धुआं निकलने लगा। 

नले

अगलगी की घटना के बाद आसपास रहने वाले लोग घबरा गए। लोग अपने घरों से पाइप से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। वहीं पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद दशाश्वमेध पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं फायर ब्रिगेड भी पहुंच गया। फायरकर्मियों ने आग बुझाई। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

नले

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story