वाराणसी :  शार्टसर्किट से लगी आग, एक घंटे बाद पहुंचा फायरब्रिगेड तब तक जल चुकी थी पाइप 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत खानपुर में रखी गई पेयजल पाइप में शार्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना के एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड पहुंचा, तब तक पाइप जलकर नष्ट हो चुकी थी। 

खानपुर गांव में हर घर को नल से जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा था। वहीं गांव में बिछाने के लिए पाइप रखी थी। बुधवार को ऊपर से गुजर रहे तारों में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से पाइप में आग लग गई। देखते ही देखते पाइप धू-धूकर जलने लगी। ग्रामीणों ने फोनकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। 

फायर ब्रिगेड सूचना के लगभग एक घंटे बाद मौके पर पहुंचा, तब तक पाइप जलकर नष्ट हो चुकी थी। चौकी प्रभारी चिरईगांव ने बताया कि पाइप के आसपास घासफूस थी। इसमें किसी तरह आग लग गई। फायरब्रिगेड को सूचना दी गई। आग लगाने के लगभग एक घंटे बाद फायरब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, तब तक पाइप जल चुकी थी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story