वाराणसी : कैंट रेलवे स्टेशन के पैनल रूम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मचा हड़कंप
वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब न्यू बिल्डिंग स्थित पैनल रूम में अचानक आग लग गई। आग लगने से सोलर प्लांट की सप्लाई केबल का कुछ हिस्सा जल गया, हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिए जाने से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पैनल रूम से धुआं उठता देख एक सतर्क यात्री ने तत्काल टिकट निरीक्षक संजय सिंह को सूचना दी। जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलकर्मी सक्रिय हो गए। सीआईटी जनार्दन सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप कुमार यादव, राजहंस सोनकर, डिप्टी एसएस सिविल सार्जन और विद्युत विभाग के जेई सीएस तिवारी मौके पर पहुंच गए। सबसे पहले बिजली की आपूर्ति बंद की गई, फिर अग्निशामक यंत्रों की मदद से आग पर नियंत्रण पाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही एडीआरएम बृजेश कुमार यादव और स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों ने राहत की सांस ली कि समय रहते कार्रवाई कर ली गई, जिससे स्टेशन की अन्य व्यवस्थाएं और यात्रियों की सुरक्षा प्रभावित नहीं हुई। रेल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शॉर्ट सर्किट के कारणों का पता लगाया जा रहा है। साथ ही पैनल रूम की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के निर्देश भी दिए गए हैं।

