वाराणसी : चलती कार में लगी आग, देखते ही देखते उठने लगीं लपटें, भाग खड़े हुए सवार
वाराणसी। रोहनियां निवासी संतोष पटेल की कार में घमापुर के पास अचानक आग लग गई। कार से धुआं उठने लगा। वहीं कुछ ही सेकेंड में लपटें निकलने लगीं। यह देख कार सवार कार छोड़कर भाग खड़े हुए। लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन जब तक दमकल की गाड़ी पहुंचती तब तक कार का काफी हिस्सा जलकर क्षतिग्रस्त हो चुका था।
रोहनियां हरसोस जंसा निवासी संतोष पटेल अपने मित्र संदीप पटेल के साथ अपनी कार बनवाने मुढैला जा रहे थे। घमापुर मे शॉर्ट सर्किट से कार से धुआं निकलने लगा। इसे देखकर कार को रोक कर दोनों लोग बाहर निकल गए। इसी बीच कार से आग की लपटें निकलने लगीं। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। ऐसे में फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायरब्रिगेड के पहुंचने तक कार का काफी हिस्सा जल गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।