वाराणसी : संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ीनुमा दुकान में लगी आग, सामान जलकर खाक 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव ढाब क्षेत्र के रामपुर (गोबरहां) गांव में झोपड़ीनुमा दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इससे दुकान में रखे अंडे और खाद्य सामग्री जलकर नष्ट हो गई। लोगों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना किया। अगलगी की घटना में दुकानदार रोहित गुप्ता को 10 हजार रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि वह पप्पू यादव के कटरे के पास एक झोपड़ीनुमा दुकान में अंडा, नमकीन, ब्रेड, चाउमीन, मोमोज आदि बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। रोज की तरह रात को दुकान बंद कर वह घर गया था, तभी देर रात झोपड़ी से धुआं और आग की लपटें उठती देख लोगों ने शोर मचाया। स्थानीय लोगों की सूचना पर 112 नंबर पीआरवी टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

हालांकि आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आशंका जताई जा रही है कि यह किसी शरारत का नतीजा भी हो सकता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Share this story