वाराणसी : संदिग्ध परिस्थिति में झोपड़ी में लगी आग, गृहस्थी का सामान जला
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद रेता पर बुधवार को संदिग्ध परिस्थिति में झोपड़ी में आग लग गयी। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। तब तक घर-गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया।
शंकर साहनी अपने परिवार के साथ झोपड़ी बनाकर मुस्तफाबाद रेतापर ही रहते हैं। अपनी एक झोपड़ी में बैटरी इंवर्टर और चारपाई व गद्दे रखे हुए थे। दोपहर में झोपड़ी में अचानक आग लग गयी। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों ने निजी पम्पसेट से पानी लेकर आग को बुझाया। झोपड़ी में रखा सामान तब तक जल चुका था। संयोग अच्छा था कि हवा का रुख विपरीत था। इसलिए पास की दो झोपड़ियां जलने से बच गईं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।