वाराणसी : शार्ट सर्किट से झोपड़ी में लगी आग, गृहस्थी का सारा सामान खाक
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छितौना में रविवार को शार्ट सर्किट की वजह से सभाजीत यादव की झोपड़ी में आग लग गई। अगलगी की घटना में गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। आग के चलते अनाज, वस्त्र, नकदी और एक मोटरसाइकिल जलकर नष्ट हो गए। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
सभाजीत यादव ईंट की दीवारों पर करकट की छत बनाकर उसी झोपड़ी में परिवार सहित निवास करते हैं। झोपड़ी का एक भाग दरवाजे के पास मड़ई के रूप में बना हुआ था, जिसमें गृहस्थी का सारा सामान रखा जाता था। घटना के समय सभाजीत यादव बाहर नौकरी पर थे और घर पर उनकी पत्नी अकेली थीं। दोपहर में उनकी पत्नी खेत में हरे चारे की सिंचाई करने गई थीं। इसी दौरान घर में लगे पुराने बिजली के तारों में अचानक शार्ट सर्किट हुआ, जिससे झोपड़ी में आग लग गई। जब तक धुआं उठता देखकर उनकी पत्नी और आसपास के लोग पहुंचे, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।
पड़ोसियों ने तत्परता दिखाते हुए पास के पम्पिंग सेट की टंकी से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक झोपड़ी में रखा गेहूं, चावल, चारपाई, गद्दा, कपड़े, कुछ नगदी और मोटरसाइकिल सहित सब कुछ जल चुका था। घटना से परिवार गहरे सदमे में है और स्थानीय प्रशासन से मदद की अपील की गई है।

