वाराणसी : होटल की रसोई में लगी आग, मची अफरातफरी, पहुंचा फायर ब्रिगेड

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। ककरमत्ता फ्लाईओवर के पास स्थित होटल द एलेजेंस के किचन में बुधवार को आग लग गई। हालांकि होटल कर्मचारियों की सतर्कता और तत्परता से फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया, जिससे किसी बड़े हादसे से बचाव हो गया।

होटल में न्यू ईयर पार्टी की तैयारियां चल रही थीं। मेहमानों के लिए रसोई में भोजन तैयार किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक आग भड़क उठी, जो देखते ही देखते किचन में फैलने लगी। आग लगते ही होटल स्टाफ में हड़कंप मच गया और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

सूझबूझ का परिचय देते हुए होटल कर्मचारियों ने बिना घबराए होटल में लगे फायर फाइटिंग उपकरणों का इस्तेमाल किया। कर्मचारियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे आग रसोई से बाहर नहीं फैल सकी। सूचना के बाद मंडुवाडीह पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि दमकल के पहुंचने से पहले ही स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आ चुकी थी। 

होटल के मैनेजर विकास अग्रवाल ने बताया कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि आग लगने की खबर से कुछ देर के लिए होटल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल जरूर बन गया था। उन्होंने कर्मचारियों की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि समय पर कार्रवाई न की जाती तो स्थिति गंभीर हो सकती थी।

Share this story