वाराणसी : सड़क पर दौड़ती ब्रेजा कार में अचानक लगी आग, मची अफरातफरी
रामनगर संवाददाता डा. राकेश सिंह
वाराणसी। रामनगर क्षेत्र के बाईपास पुल के समीप शुक्रवार की शाम चलती कार में अचानक आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। वहीं फायर ब्रिगेड जाम में फंस गया। इसकी वजह से कार पूरी तरह से जल गई।
भदोही सीएमओ आफिस में तैनात नॉन मेडिकल सुपरवाइजर(एन एम एस) रामरथी यादव अपनी छोटी बेटी सपना का मेडिकल कोर्स में एडमिशन कराने सपरिवार एकौनी स्थित जीवक हॉस्पिटल आये थे। देर शाम दाखिला कराने के बाद हाईवे पर जाम होने के कारण मिर्जापुर के चुनार के रास्ते भदोही जाने लगे। उनकी ब्रेजा कार जैसे ही बाईपास से मुड़कर मिर्जापुर की ओर बढ़ी, लगभग 500 मीटर जाने पर दाहिने पहिये व बोनट की ओर से धुआं निकलने लगा। रामरथी यादव जैसे ही गाड़ी से नीचे उतरे, गाड़ी धूं धूं कर जलने लगी और देखते ही देखते शोले में तब्दील हो गई।
गाड़ी में सवार सभी लोगो ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। अनहोनी की आशंका से सड़क पर मौजूद लोग भी हट बढ़ गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस व दमकल को सूचना देने के साथ ही आग पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी। वही दूसरी ओर भेलूपर से रामनगर की महज आठ किलोमीटर की दूरी तय करने में दमकल की गाड़ी को 50 मिनट लग गए। तब तक ब्रेजा कार पूरी तरह जल चुकी थी। दमकल की गाड़ी भेलूपर से रामनगर पहुचने के दौरान भीषण जाम की चपेट में दिखी। ब्रेजा गाड़ी स्वास्थ्यकर्मी की बड़ी पुत्री रचना यादव के नाम से थी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।