वाराणसी : नावों के लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए जल पुलिस का फीडबैक जरूरी, नगर निगम की नई योजना

Ganga
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गंगा में चलने वाली नावों का लाइसेंस का नवीनीकरण अब तभी होगा, जब जल पुलिस का फीडबैक सही रहेगा। गंगा में नावों की संख्या में नियंत्रण के लिए नगर निगम ने नई योजना बनाई है। नाविकों के अनुभव व नाव संचालन के तौर-तरीकों के आधार पर जलपुलिस अपना फीडबैक देगी। 

दरसअल, गंगा में नावों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शहर में सैलानियों की संख्या बढ़ने के साथ ही गंगा में नावों की संख्या भी बढ़ने लगी है। ऐसे में नावों की संख्या पर नियंत्रण के लिए नगर निगम ने अब जल पुलिस के फीडबैक के आधार पर नावों के लाइसेंस के नवीनीकरण की योजना बनाई है। 

वहीं मां गंगा निषादराज सेवा न्यास के अध्यक्ष प्रमोद माझी ने नगर निगम से प्रशासन से नाव लाइसेंस के लिए आनलाइन व पारदर्शी काउंटर व्यवस्था लागू करने की मांग की है। कहा कि लाइसेंस के नाम पर नाविक समाज का उत्पीड़न नहीं होने देंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story