वाराणसी : मिर्जामुराद में सड़क हादसे में पिता-पुत्र घायल
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना के मनकइयां स्थित साईं मंदिर के पास रविवार की रात आठ बजे बाइख सवार असंतुलित हो सड़क पर गिर गए। इसमें पिता-पुत्र घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने घायल बाइक सवार को खजूरी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
कपसेठी थाना क्षेत्र के भीषमपुर गांव निवासी अरूण राजभर (32 वर्ष) अपने 6 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार के साथ क्षेत्र के कछवांरोड से अपने घर के लिए जा रहे थे। इसी दौरान क्षेत्र के मनकइया गांव स्थित साईं मंदिर के सामने उनकी बाइक असंतुलित हो सड़क पर गिर गई। इसमें दोनों पिता पुत्र घायल हो गए। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।