वाराणसी : किसान पालेंगे खरगोश, मिलेगी ट्रेनिंग, कम समय में होगी अधिक आय

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिले के किसान अब खरगोश पालन कर पैसा कमाएंगे। इसको लेकर पशुपालन विभाग की ओर से स्कीम शुरू की गई है। किसानों को ट्रेनिंग देकर खरगोश पालन के तौर-तरीके सिखाए जाएंगे। इससे कम समय में किसानों को अधिक मुनाफा होगा। 

खरगोश पालन के लिए इच्छुक किसानों को एक फार्म भरकर आवेदन करना होगा। फार्म भरकर केंद्रीय भेड़ एंड ऊन अनुसंधान संस्थान अंबिकानगर टोंक राजस्थान के पते पर भेजना होगा। 29 अगस्त को विभाग की ओर से चयनित किसानों की लिस्ट जारी की जाएगी। ट्रेनिंग के लिए किसानों को 8 हजार रुपये जमा कराने होंगे। उन्हें ट्रेनिंग के लिए राजस्थान भेजा जाएगा। 

पशुपालन अधिकारी बीपी पाठक ने बताया कि खरगोश पालन की व्यवस्था जिले में पहली बार लागू हो रही है। खरगोश पालन से कम समय में अधिक पैसा मिलता है। दरअसल, खरगोश का मांस काफी महंगा बिकता है और लोग इसे खाना पसंद करते हैं। बताया कि ट्रेनिंग के लिए आवेदन आ रहे हैं। 27 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story