वाराणसी : खाड़ी देशों में बाऱिश, नुकसान झेल रहे पूर्वांचल के किसान, लग रही हजारों की चपत 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सउदी अरब और दुबई समेत खाड़ी देशों में पिछले पांच दिनों से मौसम खराब है। इसका खामियाजा पूर्वांचल के किसानों को भुगत रहे हैं। किसानों को हजारों की चपत लग रही है। किसानों की सब्जियां खाड़ी देशों में निर्यात नहीं हो पा रहीं। 


दरअसल, एफपीओ व अन्य संस्थाओं के जरिये पूर्वांचल के किसानों की सब्जियां और फल खाड़ी देशों को निर्यात किया जाता है। सब्जियां और फल की अच्छी कीमत किसानों को मिलती है। हालांकि इनदिनों मौसम खराब होने के चलते सब्जियों और फल का निर्यात नहीं हो पा रहा। इससे किसानों को घाटा हो रहा है। 


कृषि उत्पादक संगठन से जुड़े प्रतिनिधियों ने बताया कि सऊदी अरब और दुबई के लिए कटहल और परवल का निर्यात करना था। पिछले पांच दिनों से वहां मौसम खराब होने से सब्जियां नहीं भेजी जा सकी। इससे किसानों को नुकसान हुआ है। सब्जियों के निर्यात से 1200 किसानों को फायदा हो रहा है। बनारस व आसपास के जिलों की पतली व तीखी हरी मिर्च की मांग कई देशों में है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story