वाराणसी : भूमि अधिग्रहण को लेकर किसान व वीडीए आमने-सामने, पुलिस तैनात
वाराणसी। सारनाथ में जमीन अधिग्रहण को लेकर किसान व वीडीए आमने-सामने आ गए हैं। किसानों का दावा है कि पहले उनका नाम खतौनी में दर्ज था। दो साल पहले अचानक वीडीए का नाम खतौनी में दर्ज हो गया। तनाव को देखते हुए वीडीए के अनुरोध पर मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
किसानों का कहना रहा कि बिना नोटिस दिए ही वीडीए ने जमीन का सीमांकन कर दिया। जमीन को लेकर हाईकोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है। इस जमीन को सीलिंग एक्ट के तहत दिखाकर 2021 की खतौनी में उत्तर प्रदेश शासन का नाम चढ़ा दिया, जबकि सीलिंग एक्ट 40 साल पहले ही समाप्त हो चुका है।
वीडीए के संयुक्त सचिव परमानंद यादव ने कहा कि जमीन वीडीए की है। ऐसे में नोटिस भेजने का कोई औचित्य नहीं है। 1982 से यह जमीन वीडीए की है। कानून के दायरे में रहकर कार्रवाई की गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।