वाराणसी : ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों का हुआ जुटांव, सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल
वाराणसी। मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के तत्वावधान में बैरवन स्थित डीह बाबा के प्रांगण में शनिवार को किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें किसानों की मांग और समस्या को लेकर चर्चा की गई। किसान नेताओं ने बीजेपी सरकार को आड़े हांथों लिया। आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार देश को किसान मुक्त करना चाहती है।
मुख्य वक्ता किसान नेता अविनाश काकड़े ने कहा कि कांग्रेस मुक्त का नारा देने वाले आज किसान मुक्त भारत की योजना बना दिये हैं, जबकि भारत कृषि प्रधान देश है। भाजपा सरकार साजिश के तहत किसानो को बर्बाद करने के लिये कार्य कर रही है। यह सरकार पर भारी पड़ेगा।
नेताओं ने कहा कि बनारस के किसानी को और बनारसीयत को बचाना है तो एकजुट होकर लोकसभा चुनाव में सरकार को जवाब देना होगा। ट्रान्सपोर्ट नगर और रिन्ग रोड के बाद स्पोर्ट्स सिटी, आवासीय योजना, वरूणा विहार, वैदिक सिटी, वर्ल्ड सिटी एवं काशी द्वार के नाम पर वाराणसी के किसानों को उजाड़ने का कुचक्र किया जा रहा है। यह मामला सिर्फ चुनाव की वजह से अभी लंबित है। गांधी वादी विचारक रामधीरज ने कहा कि मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर के किसानों पर विगत वर्ष हुए बर्बर लाठीचार्ज एवं क्रूर दमनात्मक कार्यवाई के हिसाब का सबसे उपयुक्त समय आ गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।