वाराणसी : मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसान 24 से करेंगे व्यापक आंदोलन, महापंचायत में बनाई रणनीति 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों की महापंचायत मंगलवार को बैरवन गांव में हुई। इसमें आगामी 24 फरवरी से व्यापक आंदोलन की घोषणा की। इस दौरान शासन-प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया। चेताया कि इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। किसी भी सूरत में अपनी जमीन लूटने नहीं देंगे। 

किसान संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि 18 फरवरी को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास प्राधिकरण अधिकारियों एवं किसानो संग बैठक में सहमति बनी थी कि उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश के अनुसार बिना मुआवजा दिए अथवा बिना अवार्ड हुए किसानों की जमीन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। जो अवैधानिक कार्य विकास प्राधिकरण के कर्मचारी किए हैं, उसकी निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई होगी, लेकिन 19 फरवरी को वाराणसी के सांसद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय कार्यालय प्रभारी शिवशरण पाठक से किसान मिले। उन्होंने कहा कि जो किसान मुआवजा नहीं लिए हैं, उनकी जमीन अवार्ड करके पैसा किसानों के खाते मे भेज दिया है, इसलिए अब कुछ नहीं हो सकता है। किसानों का कहना रहा कि हमने बैंक खाता दिया ही नहीं, फिर कैसे पैसा भेज दिया गया। संसदीय कार्यालय प्रभारी ने विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय से पता करने की बात कही। किसान जब भूमि अध्यापति अधिकारी के यहां गए तो, वहां के कर्मचारियों ने अधिकारियो से बात करके कहा कि जनसूचना के अधिकार के तहत सूचना मांग लीजिए,  23 फरवरी को प्रधानमंत्री के जाने के बाद सूचना आप लोगों को दे पाएंगे। इससे परेशान होकर आक्रोशित किसान सुबह बैरवन मे पंचायत कर सर्वसम्मत से निर्णय लिए कि सरकार के दबाव मे जिला प्रशासन लगातार वादा खिलाफी और गैरकानूनी कार्य कर रहा है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में विकास किसानों के वैधानिक अधिकारों का हनन करने की साजिश चल रही है। इस पर किसान पूर्ण विराम लगाने के लिए करो या मरो के संकल्प के साथ सिर पर कफन बांधकर इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ेगा। किसान और सत्ता के मद मे मदहोश सरकार के अहंकार को चूर करेगा किसान। किसानों ने कहा कि अंतिम सांस तक संघर्ष करते हुए अपने ही पुस्तैनी जमीन की मिट्टी में दफन हो जाएंगे, लेकिन जीते जी अपनी मातृभूमि को लूटने नही देगे।


किसान पंचायत में योगी राज पटेल, बिहारी पटेल, विजय नारायण वर्मा, उदय प्रताप पटेल, उमाशंकर पटेल, संजय पटेल, रमेश, सूरज, मदन, कन्हैयालाल पटेल, सदानंद पटेल, बिटुना देवी, राधा देवी, चमेला देवी, सुनीता देवी, राधा देवी, पार्वती देवी,  जगमनी देवी, निर्मला देवी,  राकेश पटेल,  विजयशंकर, रामनरायन, अवधेश सहित सैकड़ों किसान शामिल रहे। महापंचायत की अध्यक्षता मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक किसान नेता विनय शंकर राय "मुन्ना" ने किया। संचालन कृष्ण प्रसाद पटेल उर्फ छेदी बाबा एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रेम शाह ने किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story