वाराणसी : लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसान, बैठक में लिया निर्णय 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रोहनियां मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसान लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। रविवार को बैरवन में आयोजित किसानों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। चेताया कि अपने हक की लड़ाई अंतिम दम तक लडेंगे। 

vns

किसानों ने निर्णय लिया कि लोकसभा चुनाव में वोट नहीं देंगे। प्रतिनिधि लाल बिहारी पटेल तथा प्रोग्राम प्रधान अमलेश पटेल ने बताया कि जब तक सरकार हमारी मांग को पूरा नहीं करेगी, तब तक प्रभावित किसान अपने-अपने वोट का बहिष्कार करेंगे। आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन जोर-जबर्दस्ती कर रहा है। इसके खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। 

vns

बैठक में पूर्व ग्राम प्रधान अमलेश पटेल, विजय वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि रामराज पटेल, लल्लू पटेल, प्रेम शाह, मेवा पटेल, विजय गुप्ता, कल्लू पटेल, संजय पटेल, कन्हैया पटेल, बिटुना देवी,  लालमनी देवी, कृष्णावती देबी आदि मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story