वाराणसी :  महमूरगंज में खुला एमडीएम का ब्रांच, मशहूर मेकअप आर्टिस्ट मीनाक्षी दत्त ने किया उद्घाटन 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महमूरगंज में मीनाक्षी दत्त मेकओवर का ब्रांच खुला है। मशहूर ब्राइबल मेकअप आर्टिस्ट मीनाक्षी दत्त ने ब्रांच का उद्घाटन किया। मीनाक्षी दत्त मेकओवर (एमडीएम) में दुल्हन सजाई जाती हैं। सेंटर खुलने से महिलाओं को सुविधा होगी। 

मशहूर सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मीनाक्षी दत्त दिल्ली ही नहीं, बल्कि देश भर में अपने मेकअप की वजह से फेमस हैं। लाखों लड़कियों को शादी के दिन के लिए तैयार करती हैं। उन्होंने एक छोटे मेकअप स्टूडियो से अपनी यात्रा शुरू की और मेकअप वर्ल्ड में मुकाम हासिल किया। 

उनके बेहतरीन काम की झलक उनसे जुड़कर वाराणसी की महिलाएं भी देख सकती हैं। मेकअप वर्ल्ड में अपने सपने को साकार कर सकती हैं। बनारस सेंटर हेड प्रिया मानसिंहका ने बताया कि MDM सिगरा और कचहरी ब्रांच पर फैमली सलून की सुविधा बेहतरीन क्वालिटी के साथ उपलब्ध रहेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story