वाराणसी : कुपोषित बच्चों के परिवारों को कल्याणकारी योजनाओं का मिले लाभ, मंडलीय गोष्ठी में कुपोषण को खत्म करने पर चर्चा 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पांच वर्ष से छोटे बच्चों में कुपोषण एक बड़ी समस्या है। कुपोषण को समाप्त करने के लिए पौष्टिक आहार के साथ-साथ स्वच्छ पेयजल, शौचालय एवं समुचित चिकित्सकीय देखभाल की भी आवश्यकता है। बाल विकास परियोजना अधिकारी विभागीय योजनाओं से आगे बढ़कर सोचे और कुपोषित बच्चों के परिवारो को अन्य सरकारी योजनाओं जैसे- जॉब कार्ड, लेबर कार्ड, राशन कार्ड, शौचालय, आवास इत्यादि भी जोड़े। जब एक बच्चे और उसके परिवार की ट्रैकिंग होगी, तभी कुपोषण पर विजय पायी जा सकती है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने शुक्रवार को आयोजित आईसीडीएस की मंडलीय गोष्ठी में ये बातें कहीं। 

 

आंगनबाड़ी केन्द्रों के कायाकल्प, नए केन्द्रों के निर्माण एवं बेबी फ्रेण्डली बनाने के उद्देश्य से मण्डल वाराणसी के चारो जनपदों के बाल विकास विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, चिकित्सा, पंचायती राज, ग्राम विकास एवं ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के जनपदीय एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मण्डलायुक्त सभागार में किया गया था। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। कार्यशाला में निदेशालय बाल विकास एवं पुष्टाहार लखनऊ से एओ अनूप कुमार मिश्र ने विभागीय कार्यक्रमो का प्रस्तुतीकरण किया। उन्होंने आईसीडीएस वाराणसी में सीएसआर फण्ड से कराए गए कार्यो की सराहना की। कारपोरेट घरानों से आह्वान किया कि मण्डल के अन्य जनपदों में भी सीएसआर मद से कार्य कराएं। कार्यशाला में आंगनबाड़ी केन्द्रों को बेबी फ्रेण्डली बनाने हेतु यूनिसेफ यूपी के तकनीकी सलाहकार शशि मोहन उप्रेती द्वारा विस्तार से तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। 

 

आंगनबाड़ी केन्द्रों को बेबी फ्रेण्डली बनाने के लिए उसे 18 पैरामीटर पर संतृप्त करना है, जिसमे मुख्य रूप से बेबी फ्रेण्डली शौचालय, बच्चो के लिए यूरिनल मल्टीपल हैण्डवास यूनिट रैम्प, हवादार कक्ष, शौचालयों में अविरल जलापूर्ति इत्यादि सम्मिलित है। कार्यशाला में संयुक्त विकास आयुक्त एसके सिंह, अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा. मंजूला सिंह, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा के साथ-साथ मण्डल के चारों जनपदों के जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा वेदांता, रिलाइन्स सहित अन्य सीएसआर पार्टनर उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story