वाराणसी :  अब घटतौली नहीं कर पाएंगे कोटेदार, 1335 दुकानों पर लगेंगी ई-वेइंग मशीनें, पकड़ी जाएगी चोरी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कोटेदार अब सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन वितरण में घटतौली नहीं कर पाएंगे। जिले की 1335 दुकानों पर ई-वेइंग मशीनें लगाई जाएंगी। इस व्यवस्था के लागू होने से सही वजन के साथ राशन मिलेगा और पूरा विवरण भी मोबाइल पर मिल सकेगा। 

मौजूदा समय में राशन की उचित दर दुकानों पर ई-पास मशीनों के माध्यम से लाभार्थियों को खाद्यान्न मिलता है। इससे पात्र लाभार्थी को ही अनाज मिल पा रहा है। अब उचित मूल्य की दुकानों पर ई-पास मशीनों को इलेक्ट्रानिक वेइंग मशीन को जोड़ा जाएगा। इससे जब किसी लाभार्थी को उसके राशनकार्ड में दर्ज यूनिटों के हिसाब से राशन तौला जाएगा, तभी ई-पास मशीन पर वितरण का ट्रांजेक्शन पूरा होगा।


नई ई-पॉस मशीनें 4-जी सिम से चलेंगी। यह मशीनें फिंगरप्रिंट्स और आंख के स्कैनर से युक्त हैं। जिससे राशनकार्ड का पूरा विवरण विभाग की वेबसाइट पर अपलोड होगा। कहीं से भी इसे देखा जा सकेगा। वितरण के समय लाभार्थियों को प्राप्त होने वाले खाद्यान्न की रसीद भी दी जाएगी। ट्रांजेक्शन के बाद एसएमएस भी मिलेगा। जो राशन कार्डधारक के पंजीकृत मोबाइल पर भेजा जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि इस माह के अंत तक जिले की सभी उचित दर दुकानों पर ई-वेइंग मशीनें लगा दी जाएंगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story