वाराणसी : खराब मोबाइल, इलेक्ट्रानिक सामान बदलकर लीजिए पैसे, चल रहा ई-वेस्ट कलेक्शन अभियान
वाराणसी। आपके घर में खराब मोबाइल अथवा इलेक्ट्रानिक सामान है तो उसे बदलकर पैसे लीजिए। छावनी परिषद वाराणसी व अटेरो की ओर से ई-वेस्ट कलेक्शन अभियान चलाया जा रहा है। लोगों के खराब सामान बदलकर पैसे दिए जाएंगे।
शनिवार व रविवार को छावनी परिषद मल्टीपरपज ग्राउंड में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक खराब इलेक्ट्रानिक सामान, मोबाइल, लैपटाप, टीबी के बदले निश्चित धनराशि ले सकते हैं। मुख्य अधिशासी अधिकारी आकांक्षा तिवारी ने बताया कि लोग इस अभियान में भाग लेकर कार्बन एमिशन को बेहतर रिसाइकिलिंग के जरिये कम कर सकते हैं और धनराशि भी ले सकते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।