वाराणसी : हर माह चोक हो जाता है फुलवरिया के कुम्हारपुरा का सीवर, सड़क पर बह रहा गंदा पानी, नहीं हो रहा मुकम्मल निस्तारण 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैंट के वार्ड नंबर तीन फुलवरिया इलाके के कुम्हार बस्ती में सीवर की समस्या काफी दिनों से बरकरार है। हर माह सीवर चोक हो जाता है। इससे गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। इससे सड़क भी खराब हो गई है। सड़क पर फिसलन व गंदगी का आलम रहता है। राहगीरों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खंभों पर स्ट्रीट लाइटें न होने की वजह से रात में अधिक दिक्कत होती है।

vns
सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि सीवर की समस्या सबसे गंभीर है। हर माह दो-तीन बार होती है। शिकायत करने पर सफाई कराई जाती है। कुछ दिनों फिर सीवर चोक हो जाता है। गंदा पानी सड़क पर बहता है। इससे बीमारियां पांव पसार रही हैं। हर घर में चार-पांच लोग बीमार पड़े होंगे। बताया कि स्ट्रीट लाइटें भी खराब हैं। इससे रात में अधिक दिक्कत होती है। पार्वती कन्नौजिया ने बताया कि नाली व सीवर की समस्या कोई नई नहीं है, बल्कि यह कई सालों से बनी हुई है। पानी सड़क पर बहता है। इससे आवागमन में परेशानी होती है। सबसे अधिक दिक्कत स्कूली बच्चों को होती है। नहा-धोकर गंदगी में से होकर पूजा करने जाता पड़ता है। इससे बीमारियां भी फैल रही हैं। आरोप लगाया कि पार्षद कभी घर से निकलकर समस्याओं को देखती ही नहीं। 

vns

रिंकी प्रजापति ने बताया कि गंदगी की वजह से मोहल्ले में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। वहीं काफी लोग डेंगू व चिकनगुनिया जैसी घातक बीमारियों की चपेट में हैं। इसके अलावा अन्य वार्डवासियों ने भी समस्या बताई। सावित्री देवी, रन्नू देवी, रीना, सुनील गौड़ आदि लोगों ने भी सीवर की समस्या बताई।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story