वाराणसी : सड़क पर गड्ढे में फंसकर पलटा ई-रिक्शा, तीन घायल
वाराणसी। सिगरा थाना स्थित सम्मौ माता मंदिर के पास सवारी बैठाकर जा रहा ई-रिक्शा सड़क पर गड्ढे में पलट गया। इससे ई-रिक्शा में सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पांडेयपुर निवासी गीता देवी (42 वर्ष), लाडो (21 वर्ष) और कुसुम देवी सम्मौ माता मंदिर का दर्शन कर ई-रिक्शा से वापस लौट रही थी। उसी दौरान मंदिर के समीप सड़क पर गड्ढे में फंसकर ई-रिक्शा पलट गया। इससे ई-रिक्शा में सवार तीनों महिलाएं घायल हो गईं। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।