वाराणसी :  किराये के विवाद में हुई थी ई-रिक्शा चालक के भाई की हत्या, पुलिस ने आरोपित को पकड़ा 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। किराये के विवाद में उचवां नक्खीघाट निवासी मोहम्मद साबिर की हत्या हुई थी। जैतपुरा पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ के आधार पर खुलासा किया है। पुलिस ने बरियाकुंड निवासी आसिफ नवाज को पकड़ा है। 

पुलिस को 14 मई की रात ई-रिक्शा चालक मोहम्मद आरिफ ने सूचना दी कि तीन-चार लोगों ने बरियाकुंड में उसके भाई के पेट में बीयर की बोतल घोंपकर हत्या कर दी है। जैतपुरा एसओ बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही थी। 

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित चिह्नित किए गए। आसिफ को गिरफ्तार कर दो अन्य दोस्तों की तलाश की जा रही है। आसिफ ने बताया कि 14 मई को वह साबिर के भाई आरिफ के ई-रिक्शा से जा रहा था।  आरिफ से किराये को लेकर विवाद हुआ था। आरिफ का कहना था कि आसिफ उससे पैसा छीन रहा था। इसलिए उसका विवाद हुआ था। साबिर ने दोस्तों के साथ बरियाकुंड में उसे खोजकर मारपीट की।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story