वाराणसी : रानी मुरारा बालिका इंटर कॉलेज में पर्यावरण साक्षरता मुहिम, किया पौधारोपण
वाराणसी। भोजूबीर यूपी कॉलेज परिसर में स्थित रानी मुरारा कुमारी बालिका इंटर कॉलेज में गुरुवार को 39 गंगा टास्क फोर्स और ग्रीन पीस नेचर के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण साक्षरता मुहिम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में महाकवि तुलसीदास और उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती के उपलक्ष्य में पौधरोपण किया गया। इसके जरिये लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया गया।

39 गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार देवेंद्र बसनेट और ग्रीन पीस नेचर संस्था के राजेश कुशवाहा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रार्थना सत्र के बाद हजारों छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। नमामि गंगे गंगा विचार मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि ने कहा कि पौधरोपण अभियान को अपने भविष्य से जोड़कर देखें। यह केवल एक विभागीय अभियान नहीं, बल्कि एक जनांदोलन बनना चाहिए, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है।"
कार्यक्रम में छात्राओं ने मानस रचयिता तुलसीदास की चौपाइयों और मुंशी प्रेमचंद की प्रेरक कहानियों का पाठ किया। विद्यालय प्रबंध से जुड़े सदस्यों को औषधीय पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य ममता सिंह, ग्रीन पीस नेचर के अध्यक्ष आरिफ मोहम्मद, नीरज शुक्ल, दुर्गा प्रसाद, चंदू, जय विश्वकर्मा, सुरेंद्र सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

