वाराणसी :  अस्सी नदी से हटेगा अतिक्रमण, डीएम ने दिया निर्देश 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिलाधीकारी एस. राजलिंगम ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में निगम, विकास प्राधिकरण, सिंचाई एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों संग मीटिंग की। इस दौरान अस्सी नदी पर हुए अतिक्रमण को हटाने एवं एनजीटी के आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। 

डीएम ने कहा कि अस्सी नदी पर हुए अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्रवाई कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए। कंचनपुर, कर्मजीतपुर, सरायनंदन,नगवा, रविदास पार्क के साथ ही नदी के प्रवाह पर किए गए समस्त अतिक्रमण को अविलंब हटवाया जाए। उन्होंने सिंचाई विभाग के अभियंता को अस्सी नदी फ्लड प्लेन जोन का निर्धारण अविलंब कराने के निर्देश दिए, ताकि उसकी सीमा में आने वाले अतिक्रमण का सर्वे कर आगे आवश्यक कार्रवाई की जा सके। 

डीएम ने कहा कि अस्सी नदी के पुनरुद्धार हेतु एनजीटी के आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। इस अवसर पर वीसी वीडीए पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, अपर नगर आयुक्त राजीव राय, सुनीता यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story