वाराणसी :  बिजली बिल जमा करने को रविवार को भी खुले रहेंगे काउंटर 

Bijli Vibhag Gandhigiri
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कम राजस्व वसूली की वजह से नगरीय विद्युत वितरण मंडल प्रथम के सभी खंडों और उपखंडों के काउंटर 24 मार्च को रविवार के दिन भी खुले रहेंगे। उपभोक्ता बिजली बिल जमा करा सकते हैं। इसके अलावा कैश वसूली के लिए लगाई गई प्राइवेट एजेंसी के लोग 25 व 26 मार्च को बिल जमा कराएंगे। अधीक्षण अभियंता एसके सनौरिया ने बताया कि काउंटर सुबह नौ से शाम पांच बजे तक खुले रहेंगे। 

जमा होगा टैक्स 
बिजली विभाग की तरह ही बकाये जलकर में छूट देने के लिए अवकाश के दिन रविवार को भी कलकल का कार्यालय खुला रहेगा। जलकल सचिव ओपी सिंह ने बताया कि सुबह 10 से शाम पांच बजे तक जलकर के टैक्स कलेक्शन सेंटर कुलेग रहेंगे। आमजनता से अपील है कि सेंटर जाकर अपने बकाए जलकर को जमा कर छूट का लाभ उठाए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story