वाराणसी : उपभोक्ताओं तक पहुंचेंगे बिजली बिल जमा करने वाले कर्मी, नहीं लगानी होगी लाइन
वाराणसी। बिजली बिल जमा करने वाले कर्मचारी अब उपभोक्ताओं तक पहुंचकर बिल जमा करेंगे। उपभोक्ताओं को काउंटर के पास लाइन नहीं लगानी होगी। बिजली विभाग ने भुगतान काउंटर के आसपास भी बिजली बिल जमा करने की योजना बनाई है।
बिजली बिल जमा करने वाली कंपनियों के अधिकृत कर्मी विद्युत उपकेंद्र स्थित काउंटर के आसपास मौजूद रहेंगे। उन्हें उपभोक्ताओं तक भेजने की प्लानिंग बनाई जाएगी। इससे उपभोक्ताओं को सहूलियत होगी। वहीं बिजली विभाग का राजस्व भी बढ़ेगा। अधीक्षण अभियंता अनूप सक्सेना ने बताया कि उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए बिलिंग की व्यवस्था बनाई गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।