वाराणसी : कनेक्शन लेने के बाद कभी नहीं जमा किया बिजली बिल, बन रही सूची, होगी कार्रवाई
वाराणसी। पूर्वांचल डिस्काम के वाराणसी जोन में लगभग तीन लाख बिजली उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद कभी बिल जमा नहीं किया। विभाग ऐसे उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर रहा है। जल्द ही उनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। वाराणसी में ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 20 हजार है।
पूर्वांचल डिस्काम के वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर जिले में लगभग 20 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इसमें 15 फीसदी यानी तीन लाख उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने एक बार कनेक्शन तो ले लिया, लेकिन कभी बिजली बिल जमा ही नहीं किया। वाराणसी जिले में ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या 20 हजार से अधिक है। कभी बिल जमा न करने वालों में ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं की अधिकता है।
कभी बिल न जमा करने वाले उपभोक्ता अधिकारियों के लिए परेशानी का सबब बन गए है। इसको लेकर उच्चाधिकारियों से चेतावनी मिल रही है। विभाग ने ऐसे उपभोक्ताओं की सूची बनाकर कार्रवाई करने की योजना बनाई है। अधिकारियों के बताया कि कभी बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं की सूची तैयार कराई जा रही है। 1 अप्रैल 2023 के बाद के बकायेदारों का बिजली बिल शून्य हो जाएगा, लेकिन उससे पहले का बकाया देना होगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।