वाराणसी : अस्पताल से बिना बताए चले गए थे बुजुर्ग, महादेव नगर कॉलोनी में मिला शव

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रोहनियां क्षेत्र के गोविंदपुर स्थित महादेव नगर कॉलोनी में वृद्ध का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन पहले सफलता नहीं मिली। सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल करने के बाद मृतक की शिनाख्त हुई। 

रोहनिया थाने पहुंचे मृतक के पुत्र अमित ने बताया कि उनके पिता हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से ग्रसित थे। उन्हें गंभीर हालत में रोहनियां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन गुरुवार की रात वे अस्पताल से बिना जानकारी दिए बाहर चले गए। अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को इस बारे में सूचना दी थी, जिसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

शव मिलने के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। एसपी संजीव शर्मा और थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Share this story