वाराणसी : वाहन ने साइकिल में मारी टक्कर, वृद्ध की मौत
वाराणसी। आजमगढ़ मार्ग पर गोला त्रिमुहानी के पास अज्ञात वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दी। इसमें साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
चोलापुर के कोहासी गांव निवासी सत्यनारायण (75) साइकिल से चश्मा लेने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहे थे। जैसे ही गोला त्रिमुहानी के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दी। इससे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।