वाराणसी: ट्रेलर से दबकर वृद्व की मौत, स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर चालक को पकड़ा

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी अंतर्गत काजीसराय बाजार में मंगलवार की शाम बाइक की टक्कर में साइकिल सवार एक वृद्ध की ट्रेलर के पहिये के नीचे आने से मौत हो गयी। मृतक की पहचान बड़ागांव थाना क्षेत्र के चिउरापुर गांव का निवासी देवेंद्र बहादुर सिंह (60 वर्ष) के रूप में हुई। 

घटना की जानकारी मिलने के बाद हरहुआ पुलिस चौकी पर पहुंचे थे। वह रोजाना साइकिल से आते-जाते थे। परिजनों ने बताया कि वह शिवपुर स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। मंगलवार को भी वह शहर से काम करके घर लौट रहे थे। 

प्रत्यदर्शियों ने बताया कि देवेंद्र सिंह अपने साइड से जा रहे थे एक बाइक सवार अचानक से रोड क्रॉस करने के चक्कर मे साइकिल सवार वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह ट्रेलर के नीचे आ गए। जब तक चालक गाड़ी का ब्रेक लगाता, तब तक ट्रेलर साइकिल सवार के ऊपर चढ़ गया और साइकिल चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। 

दुर्घटना के बाद वाराणसी बाबतपुर मार्ग पर लगभग आधे घंटे तक जाम लग गया। सूचना पर पहुंची बड़ागांव थाने की पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रेलर चालक को पकड़ लिया गया। टेलर को कब्जे में लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी है
 

Share this story