वाराणसी : तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग घायल, चालक वाहन समेत फरार

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर पंचायत गंगापुर क्षेत्र में सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में साइकिल सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। मोहन सराय–गंगापुर मार्ग पर स्थित महावीर मंदिर के पास सुबह करीब आठ बजे गंगापुर से मोहनसराय की ओर तेज गति से जा रही एक मैजिक वाहन ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।

राजातालाब थाना क्षेत्र के मरुई गांव निवासी 65 वर्षीय प्रभु नाथ सेठ गंगापुर में अपने रिश्तेदार के घर आए हुए थे। सोमवार की सुबह वह साइकिल से वापस घर जा रहे थे। उसी दौरान महावीर मंदिर के समीप तेज रफ्तार मैजिक ने साइकिल में टक्कर मार दी। इससे प्रभुनाथ गिर पड़े। उन्हें गंभीर चोटें आईं। 

घटनास्थल पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना तत्काल घायल के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने प्रभुनाथ को मोहनसराय स्थित निजी अस्पताल में उपचार कराया। 

Share this story