वाराणसी : बुजुर्ग दंपती ने लेखपाल पर लगाए गंभीर आरोप, एसडीएम कराएंगी जांच, जानिये क्या है मामला

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पिंडरा तहसील के करखियांव गांव में लेखपाल पर बुजुर्ग दंपती की जमीन पर दूसरे को कब्जा दिलाकर रजिस्ट्री कराने का आरोप लगा है। पीड़ित दंपती ने डीएम व एसडीएम से मिलकर न्याय के लिए फरियाद लगाई। एसडीएम ने इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। 

पिंडरा तहसील क्षेत्र के करखियांव गांव में इनदिनों पट्टा तथा आवंटन की जमीन पर खरीद-बिक्री का काम जोरों पर चल रहा है। ग्राम सभा में अराजी नम्बर 1789 (क) गरीबों को सरकार ने खेती कर जीवनयापन के लिए दिया था, लेकिन जब से गांव में इंडस्ट्रीज आई हैं तब से जमीन की कीमतें आसमान छू रही हैं। 

गांव की बुज़ुर्ग महिला लालमुनी तथा उनके पति अब्बास अपनी पट्टा की जमीन को लेकर जिलाधिकारी तथा उपजिलाधिकारी के यहा गुहार लगाने पहुंचे। बताया कि जिस जमीन पर वे कई साल से खेती कर रहे थे, उसे क्षेत्रीय लेखपाल की ओर से दूसरे व्यक्ति को कब्जा कराकर रजिस्ट्री  करवाया जा रहा है। उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा ने तत्काल जांच कराकर पीड़ित बुज़ुर्ग दंपती को न्याय दिलाने की बात कही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story