वाराणसी : चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, आठ बकरियां और दो गायें झुलसी

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव क्षेत्र में गुरुवार को आग लगने की दो अलग-अलग घटनाओं में मवेशी झुलस गए। वहीं गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। अगलगी की घटना में घर-गृहस्थी का सामान भी जल गया। ऐसे में प्रभावित परिवार के सामने संकट की स्थिति पैदा हो गई है। 

ग्राम पंचायत छांही के टड़िया बस्ती में भईयालाल की झोपड़ी में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वहीं समीप स्थित दो झोपड़ियां भी आग की भेंट चढ़ गईं। झोपड़ी में बंधी पारस राजभर की आठ बकरियों की भी जलने से मौत हो गयी। वहीं दो गायें भी झुलस गईं। सूचना पर पहुंचे पशुचिकित्साधिकारी चिरईगांव डा. आरए चौधरी ने गायों का उपचार किया। जलकर मरी आठ बकरियों को प्रमाण पत्र जारी किया। 

वहीं तरयां निवासी अलगू राजभर की झोपड़ी में आग लग गयी। इससे झोपड़ी में बंधी गाय खूंटा उखाड़ कर भागने लगीं। आग ने देखते ही देखते समीप स्थित खेत को भी अपनी आगोश में ले लिया। इससे अलगू व लोकनाथ मिश्रा की गेहूं की लगभग दो बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story