वाराणसी : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में फूंका पुतला, पीएम मोदी से रणनीति बनाकर उत्पीड़न रुकवाने की मांग
वाराणसी। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और मंदिर तोड़े जाने की घटना के विरोध में युवा समाजसेवी संगठन ने मलदहिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के सामने पुतला दहन किया। इस दौरान पूरे विश्व में शांति दूत कहे जाने वाले संयुक्त राष्ट्र संघ और विपक्ष की इस मुद्दे पर चुप्पी पर सवाल खड़े किए। युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील किया कि रणनीति बनाकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार रुकवाएं।
संगठन के सदस्यों ने कहा कि इस मुद्दे पर एक ओर जहां संयुक्त राष्ट्र संघ चुप्पी साधे हुए है, वहीं विपक्षी पार्टी भी किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं। जबकि इस गंभीर मुद्दे पर विपक्ष की भूमिका अहम है। कार्यकर्ताओं ने विपक्ष की कथनी और करनी पर सवाल खड़े किए।
युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आह्वान किया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो अत्याचार को रोकने के लिए बड़ी रणनीति बनाई जाए। ताकि हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं रुकें और इसमें शामिल लोगों पर कार्रवाई हो। पुतला दहम करने वालों में शिवनारायण गुप्ता, मनोज गुप्ता, संजीव गुप्ता, सुनील गुप्ता, राजू मिश्रा, पंडित सियाराम तिवारी, धर्मेंद्र सिंह, गोविंद बनर्जी, बच्चा चौहान, प्रेम पासी, एडवोकेट मनीष तिवारी, दिनेश यादव, अनिल श्रीवास्तव, धर्मेंद्र राय, युवा नेता अश्वनी गुप्ता, आनंद, खुशबू, मनीष उपाध्याय शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।