वाराणसी : मुकदमों के निस्तारण में लापरवाही पर आर्थिक अपराध शाखा के निरीक्षक निलंबित

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) सेक्टर में लापरवाही बरतने वाले निरीक्षक चंद्रप्रकाश त्रिपाठी को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई शनिवार को डीजी ईओडब्ल्यू नीरा रावत के आदेश पर की गई।

वाराणसी सेक्टर के पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में निरीक्षक त्रिपाठी को सौंपे गए मुकदमों के निस्तारण में बेहद ढिलाई बरती गई थी। मुकदमों का निस्तारण बेहद कम होने के चलते विभागीय कार्यप्रणाली पर भी असर पड़ा।

उन्होंने बताया कि विभाग में सभी निरीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि मुकदमों के निस्तारण में तेजी लाएं, विशेषकर पुराने मामलों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द निपटाएं। डीजी ईओडब्ल्यू ने भी सभी अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षक चंद्रप्रकाश त्रिपाठी का निलंबन इसी चेतावनी का परिणाम है और यह अन्य अधिकारियों के लिए भी एक स्पष्ट संदेश है कि समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई विभाग की प्राथमिकता है।

Share this story