वाराणसी : ग्रामीण इलाकों में दुर्गापूजा की रौनक, पंडालों में उमड़ी भक्तों की भीड़
वाराणसी। शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी दुर्गा पूजा की धूम है। पंडालों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। लोग परिवार के साथ माता के दर्शन के साथ ही मेला का भी आनंद ले रहे हैं। ऐसे में चहल-पहल बढ़ गई है।
मिर्जामुराद पुरानी बाजार में नव बाल दुर्गा पूजा समिति, शिव शक्ति युवा क्लब ने गौर (बंगलापर) और जय मां दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब बेनीपुर समेत क्षेत्र में जगह-जगह पंडालों में दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है। लाइट व झालरों से आकर्षक सजावट की गई है। वहीं पंडालों के आसपास मेला भी लगा है।
दुर्गा पूजा के दौरान ग्रामीण इलाके की रौनक बढ़ गई है। चारों तरफ रोशनी की जगमग हो रही। त्योहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। लोग पंडालों में पहुंचकर मां का दर्शन करने के साथ ही मेले का भी आनंद ले रहे हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।