वाराणसी में टोटो का रूट निर्धारण करने पर चालकों ने जताई नाराजगी, यातायात पुलिस से लगाई रोजी-रोटी बचाने की गुहार
वाराणसी। यातायात पुलिस द्वारा निर्धारित रूट को लेकर टोटो यूनियन असंतुष्ट है। इसे लेकर बुधवार को टोटो यूनियन के लोगों ने ट्रैफिक पुलिस लाइन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। टोटो चालकों ने मांग किया कि हमारे लिए कोई रूट निर्धारित न किया जाए क्योंकि उससे हमारी रोजी-रोटी पर असर पड़ेगा। इसके लिए उन्होंने यातायात एडीसीपी राजेश पाण्डेय को मांगों का पत्रक भी सौंपा।
यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण काशी ने कहा कि हम सभी ने पुलिस लाइन से यातायात कार्यालय तक रैली निकाल कर अपना विरोध दर्ज कराया है उन्होंने कहा कि हमने यातायात पुलिस को ज्ञापन दिया,और हम प्रशासन द्वारा लागू होने वाले रूट व्यवस्था का बहिष्कार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर रूट निर्धारित हो जाएगा तो हमारी कमाई पर असर पड़ेगा। प्रवीण काशी ने कहा कि 25 हजार चालक है,इस सभी की कमाई खत्म हो जायेगी। 13 जुलाई को हम सभी पुलिस कमिश्नर ने निवेदन करेंगे अगर वह नहीं सुनेंगे तो मुख्यमंत्री तक जायेंगे।
यातायात एडीसीपी राजेश पाण्डेय ने बताया कि टोटो यूनियन के लोगों यहां आये थे,उन्होंने कहा कि टोटो चालकों का रूट निर्धारण किए जा रहे हैं। इसकी सूचना उन्हें मिली थी उनका कहना था कि किसी तरह का रूट न लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि हमने टोटल यूनियन की तरफ से दिए गए ज्ञापन को ले लिया है। लेकिन हम सभी जनता के हित और उनके भी हित को देखते हुए यातायात को दुरुस्त और सुचारू करने के लिए अहम निर्णय लेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।