वाराणसी : गैस गोदाम के पास आटो में मिला चालक का शव, गले में बंधा था गमछा, बेटे ने हत्या का लगाया आरोप
वाराणसी। कैंट थाना के टकटकपुर अनौला कुबेर नगर कालोनी निवासी आटो चालक रामबालक सोनकर (45 वर्ष) का शव गैस गोदाम के पास आटो में मिला। इससे सनसनी फैल गई। मृतक के गले में गमछा बंधा था। बेटे ने पिता की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस व फोरेंसिक टीम छानबीन में जुटी रही।
मृतक के बेटे राजन ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके पिता रामबालक सोनकर किराये पर लेकर ऑटो चलाते थे। शनिवार की सुबह आठ बजे ऑटो लेकर घर से निकले थे। रात लगभग नौ बजे जब वह अपने काम से वापस घर आ रहा था। तब गैस गोदाम के समीप उसे पिता की ऑटो खड़ी दिखी। वह पर्दे को हटाकर देखा तो पिता अचेत हाल में थे। गले में गमछा बंधा हुआ था।
बेटा पिता को लेकर लेकर डीडीयू जिला अस्पताल पहुंचा। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुत्र ने आरोप लगाया कि किसी ने उसके पिता की हत्या की है। कैंट पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। मौके पर फैरेंसिक टीम आकर जांच में जुटी है। परिवार में पत्नी माया देवी और एक बेटा और दो बेटियां हैं। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा रहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।