वाराणसी : चालक का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, छानबीन में जुटी पुलिस
वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के पिसौर स्थित निजी हास्पिटल के समीप चालक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों को सूचित करने के साथ ही घटना की छानबीन में जुटी रही।
लोहता थाना के लोहरापुर गांव निवासी अभिमन्यु उर्फ सूरज पटेल (25 वर्ष) पिकअप चालक था। वह शिवपुर के पिसौर में किराये का कमरा लेकर रहता था। शनिवार की सुबह उसका शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में ले लिया। वहीं परिजनों को घटना की जानकारी दी। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस का कहना रहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।