वाराणसी : वाहन ने आटो में मारी टक्कर, चालक व महिला घायल
वाराणसी। चौबेपुर थाना के वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर ढकवां गांव के समीप शनिवार को सड़क दुर्घटना में आटो चालक सहित एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायलों को पीएचसी चिरईगांव ले जाया गया। स्थिति गंभीर देख डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
सिंधोरा निवासी गेंदा देवी (55 वर्ष) आटो में बैठकर कैथी से चौबेपुर की तरफ आ रही थी। ढकवां गांव के सामने पहुंचने पर पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने आटो में धक्का मार दिया। इससे अनियंत्रित होकर आटो पलट गया। आटो पलटने से चालक छांगुर पुत्र बचानू (42 वर्ष) व गेंदा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं।
एनएचएआई की एम्बुलेंस से दोनों घायलों को पीएचसी चिरईगांव लाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।